एस एन सिन्हा काॅलेज के प्राचार्य प्रो अरुण कुमार रजक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -नेशनल पॉल्यूशन प्रीवेंशन डे’ के अवसर पर एक प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया एस एन सिन्हा काॅलेज में किया गया ,जिसकी थीम ” डिजिटल सॉल्यूशंस फॉर क्लीनर टूमारो” थी। जिसमें 12 छात्र-छात्राओं ने प्रेजेंटेशन दिया जो बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक थे। इस प्रतियोगिता में बच्चों की प्रेजेंटेशन को उनकी सृजनात्मकता, विषय सार्थकता और अन्य आयामों के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः गौरव कुमार,नवनीत कुमार और अंजली कुमारी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र सहित विभिन्न सकारात्मक सोच को विकसित करने वाली पुस्तकों को देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आई.आई. सी. प्रेसिडेंट प्रो. अरुण कुमार रजक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सृजनात्मकता एवं नवाचार को बढ़ाने के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई ,जबकि आईo आईo सीo उपाध्यक्ष प्रोo डॉ सुबोध कुमार झा नेअपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम को सफल बनाने में आई.आई.सी. समन्वयक डॉ. शशिधर गुप्ता, आई. पी. आर. कॉर्डिनेटर डॉ. सुनील कुमार, डॉ ओ. पी. वर्मा, इंतेखाब आलम, पंकज कुमार, अबु तलहा,शिवम कुमार सहित राजीव कुमार सिंह,विकास कुमार,गौरव कुमार,सुरजीत कुमार,सुनील कुमार, मोहम्मद शमीम आदि ने अपनी महती भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एन सिन्हा काॅलेज के प्राचार्य प्रो अरुण कुमार रजक ने किया।