
बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी लोग हो सकते हैं दुर्घटना का शिकार।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – लापरवाही बढ़ी, दुर्घटना घटी, यहां यह कहावत चरितार्थ हो रहा है जिले के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास बिजली तार पर। जहां साफ देखा जा रहा है बड़ी मस्जिद के पास बिजली प्रवाहित तार पर सफेद गुब्बार नुमा बिजली तारों में बना हुआ है।जो किसी बड़ी दुर्घटना का दावत दे रहा है।कभी भी बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने से घनी आबादी रहने के फलस्वरूप खतरा हो सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को इस संबंध में सुचना दी गई है, फिर भी विभाग का इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । लोगों का कहना है कि बिजली प्रवाहित तार में घोंसले जैसे जाल बना हुआ है,कभी भी शार्ट सर्किट से बड़ा हादसा हो सकता है।समय रहते बिजली विभाग यदि इस घोंसले जैसा को जाली साफ कर लें तो बड़ी हादसा को टाला जा सकता है। स्थानीय लोगों को चिंता बढ़ा हुआ है, बिजली विभाग से लोगों ने गुहार लगाई है कि यथा शीघ्र इस सम्बंध में अबिल॑ब कारवाई करें,ताकी होने वाली घटनाओं पर विराम लग सके।
