लोक अदालत में आएं और सुलहनिय मामलो का निपटारा कराएं– एस पी
वंशी.अरवल..राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार एवं सचिव रंजीत कुमार के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय अरवल में किया गया। जिसका उदघाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि रंजन मिश्रा,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य सह पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडेय,ए डी एम डॉ अनुपमा कुमारी,जिला विधि संघ के सचिव सुभाष चन्द्र बासु , अग्रणी बैंक प्रबंधक जयनाथ झा ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया। जबकि मंच संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चन्द्रा ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पायस मिशन विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय गान एवं स्वागत गान से किया। अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के द्वारा पायस मिशन के बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि रंजन मिश्रा ने कहा कि सुलभ एवं त्वरित मामलो के निपटारे का उचित माध्यम है लोक अदालत। वही एस पी राजेंद्र कुमार भील ने कहा की लोक अदालत में आएं और सुलहनिय मामलो का निपटारा कराए सभा को सी जे एम ,ए डी एम,विधी बार संघ के सचिव,एल डी एम,विद्वान अधिवक्ताओ ने संबोधित किया।
इस साल की चौथी एवं आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित मामलों के निपटारे के लिए चार न्यायापीठ का गठन किया गया। प्रत्येक न्यायपीठ में एक न्यायिक पदाधिकारी के अलावा एक पैनल अधिवक्ता को मामले के निपटारे के लिए नियुक्त किया गया। न्यायपीठ में मनीष कुमार पांडे सीजेएम विभूतिभूषण एसीजेएम ईश्वर चंद्र अकेला एसडीजेएम उर्मिला आर्य मुंसीफ को पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया हैl राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनिय आपराधिक एन आई एक्ट उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम बैंक ऋण टेलीफोन बिल मोटर दुर्घटना दावा श्रम विभाग जल एवं बिजली बिल भू अर्जन वाद दांपत्य विवाद संबंधित मामलों का निपटारा किया गया।जिसमे दो सौ गयारह मामलों का निपटारा हुआ जिसमें पचपन लाख एक हजार बासठ रुपया समझौता राशि की वसूली हुई। इस मौके पर ए सी जे एम विभूति भूषण, अनुमंडल न्यायायिक दंडाधिकारी ईश्वर चंद्र अकेला,मुंशीफ उर्मिला आर्या, मजिस्ट्रेट दीपक कुमार,विद्वान अधिवक्ता न्यायालय कर्मी गणेश चौधरी, अभिमन्यु कुमार,चितरंज कुमार,अरविन्द कुमार,विमलेश कुमार ,हरिहर प्रसाद ,मुकेश कुमार अंगरक्षक छोटू कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।