जहानाबाद में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट कर रुपए छिनने का पुलिस ने किया उद्भेदन।

Breaking news News बिहार



एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में अपराधी डाल डाल तो पुलिस भी पात पात वाली कहावत चरितार्थ कर रही है। अपराधियों को हौसले को पस्त करने में पुलिस भी प्रयासरत हैं।
इसी कड़ी में बीते दीपावली की रात्रि में जहानाबाद घोषी रोड मे अवस्थित दक्षिणी के पास पेट्रोल पंप कर्मी के साथ कुछ अपराधियों ने पिस्टल के बल पर भदसारा बधार में ले जाकर मारपीट कर 25 हजार रुपए भी लुट लिया था।इस सम्बंध में‌ काको थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
फलस्वरूप पुलिस ने घटना को उद्भेदन करने में सफल हो ,अपराध में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रहा।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रेस रिलीज जारी कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद घोषी रोड में अवस्थित दक्षिणी के पास सी टी पेट्रोल पंप कर्मी नवलेश कुमार के साथ अपराधियों द्वारा किया गया मारपीट एवं रुपए लुट की घटना में शामिल अपराधी जिले के भेलावर थाना क्षेत्र के ग्राम भरथुआ निवासी रितेश कुमार पिता लालदेव उर्फ लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही उन्होंने बताया कि अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु सम्बंधित ठिकानों पर छापामारी जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हलाकी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला लुट से सम्बंधित नहीं प्रतीत होता है, वल्कि आपसी पुरानी विवाद को लेकर घटना का अ॑जाम दिया गया था।