डबल इंजन की सरकार में मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं में मची है भारी लूट:- कुंदन भाकपा माले नवहट्टा प्रखंड कमिटी की बैठक हुई संपन्न

Breaking news News बिहार

सहरसा

भाकपा माले नवहट्टा प्रखंड कमिटी की बैठक मुरादपुर में भाकपा माले नेता छोटेलाल पासवान की अध्यक्षता और युवा नेता कुंदन यादव के मौजूदगी में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में 26अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा में सुपौल चलने, हर बूथ पर पार्टी का बीएलए-2 की नियुक्ति, आगामी विधानसभा चुनाव पर विशेष चर्चा किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए माले नेता कुंदन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मजदूर विरोधी है। मजदूरों के हर जन कल्याणकारी योजनाओं में भारी लूट व भ्रष्टाचार है। मनरेगा में मजदूरों के जगह जेसीबी और ट्रैक्टर काम कर रहा है। राज्य व केंद्र सरकार हर मोर्चा पर विफल है।

उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग एसआईआर के नाम पर गरीबों को मत, मतदाता और मतदान के अधिकार से वंचित करने की गहरी साजिश है। नवहट्टा प्रखंड से सैकड़ो माले कार्यकर्त्ता 26अगस्त को सुपौल में वोटर अधिकार यात्रा में पार्टी के झंडा, बैनर के साथ शामिल होंगे।बैठक में भाकपा माले के प्रखंड संयोजक सुभांकर यादव, मुरादपुर के नव निर्वाचित सरपंच सुनील उर्फ पप्पू पासवान, संजय यादव, माले नेत्री अफसाना प्रवीण, बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के प्रखंड सचिव विलक्षण शर्मा, भूलकुन देवी, दिनेश शर्मा, छोटकी देवी, गणेश पासवान, त्रिफुल देवी सहित अन्य मौजूद रहे।