जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद शहर की बेटी प्रियांशी कश्यप ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। मल्लहचक मोहल्ला निवासी प्रियांशी ने यह उपलब्धि अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है। उनके पिता, हीरालाल, लोकसभा सचिवालय, दिल्ली में कार्यरत हैं।
कुमारी प्रियांशी कश्यप ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, माता-पिता, रिश्तेदारों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और समर्थन के साथ हर सपना साकार हो सकता है।
उनकी इस उपलब्धि पर मोहल्ले में खुशी का माहौल है। जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा और जदयू वरीय नेता संजय सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि प्रियांशी कश्यप ने न केवल जहानाबाद बल्कि पूरे राज्य की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर मिसाल पेश की है। उन्होंने यह संदेश दिया कि अगर बेटियों को समान अवसर मिलें, तो वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेंगी।
मोहल्ले के गणेश निषाद, बद्री प्रसाद, पिंटू कुमार, शिक्षक राजीव रंजन और गुड्डू निषाद सहित अन्य लोगों ने प्रियांशी को बधाई दी और उनकी सफलता पर गर्व जताया।
यह उपलब्धि न केवल प्रियांशी के परिवार के लिए, बल्कि पूरे जहानाबाद के लिए गर्व का क्षण है। उनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।