पाॅलीथिन कारोबारी के खिलाफ चलाया गया अभियान में काको बाजार के 8 दुकानों पर की गई छापामारी।

Breaking news News बिहार




जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के काको नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत काको बाजार में पॉलीथिन बैग के अवैध उपयोग के खिलाफ कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम स्वरूपम के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 8 दुकानों को पॉलीथिन बैग का उपयोग करते हुए पाया गया। छापेमारी में पॉलीथिन बैग जब्त किए गए और संबंधित दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।

अभियान के दौरान विनय चौधरी नामक दुकानदार पर ₹500 का जुर्माना लगाया गया, जिसे उन्होंने जमा नहीं किया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पॉलीथिन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है, क्योंकि यह न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि इसके जलने से पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान होता है।

सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में पॉलीथिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों और व्यवसायियों को चेतावनी दी है कि वे इस प्रतिबंध का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

छापेमारी टीम में उपेंद्र कुमार, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार त्रिवेदी, सुशील कुमार, रंजीत कुमार, सरोज कुमार और विनोद कुमार शामिल थे। अभियान के दौरान बाजार क्षेत्र में पॉलीथिन के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूकता फैलाई गई।

प्रशासन ने यह भी अपील की है कि सभी नागरिक और व्यापारी पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें और वैकल्पिक बैग का उपयोग करें। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।