उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान एसपी सिटी ने कोतवाली का दौरा कर लेखा जोखा, शस्त्रागार व माल खाने आदि का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

मंगलवार को कोतवाली पहुँचे एसपी सिटी व्योम बिंदल का स्टाफ़ ने सलामी देकर स्वागत किया। ततपश्चात एसपी सिटी ने अपराध रजिस्टर,महिला हेल्प डेस्क,हवालात,शस्त्रागार, भोजनालय, मालखाना तथा नई व पुरानी बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार से थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था की जानकारी भी ली। एसपी सिटी ने पुलिस स्टाफ़ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए।लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निपटारा किया जाए।असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जाए।शांति व्यवस्था भंग करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाए।साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने चौकीदारों से इतने आत्मीय भाव से बात की कि चौकीदार भावुक हो गए और शत प्रतिशत कार्य करने का वादा किया।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार, इंस्पेक्टर अमित सिंह,एसआई देवेन्द्र सिंह, एसआई हरेंद्र सिंह,एसआई जसपाल सिंह,नितिन कुमार सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।