
समस्तीपुर(हसनपुर):- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले हसनपुर प्रखंड के वरिष्ठ कृषि सलाहकार सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा को आकांक्षी प्रखंड योजना कार्यक्रम के तहत मिट्टी जांच नमूना संग्रह कर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी समस्तीपुर रौशन कुशवाहा एवं उपविकास आयुक्त शैलजा पाण्डेय के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताया जाता है की श्री झा को उक्त प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने पर हसनपुर प्रखंड के कृषि विभाग के कर्मी चंद्रशेखर राउत,अजीत कुमार राउत ने हर्ष व्यक्त किया है।