चंपारण की खबर::निरीक्षी न्यायामूर्ति ने नए अधिवक्ता भवन का उद्घाटन कर जिला विधिज्ञ संघ को किया समर्पित

Breaking news News बिहार




मोतिहारी / दिनेश कुमार ।

उच्च न्यायालय पटना के न्यायामूर्ति सह चंपारण न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायामूर्ति प्रभात कुमार सिंह ने अपने दो दिवसीय चंपारण प्रवास के दूसरे दिन व्यवहार न्यायालय परिसर में नवनिर्मित चार रात्रि प्रहरी वॉच टॉवर, पांच आधुनिक स्वच्छ पेयजल प्याऊ, कैदी हाजत भवन,पार्क का उद्घाटन किए। साथ ही परिसर में बने नए अधिवक्ता हॉल का उद्घाटन कर भवन जिला विधिज्ञ संघ को समर्पित किए। जिला विधिज्ञ संघ की ओर से कैफ़ी हॉल में निरीक्षी न्यायामूर्ति का भव्य स्वागत किया गया। वहीं संघ कार्यकारिणी के सदस्यों ने न्यायामूर्ति प्रभात कुमार सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी व कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संदीप सिंह को शॉल, पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर अभिनंदन किए ।समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शेष नारायण कुंवर व संचालन महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे ने किया। संघ के अध्यक्ष शेष नारायण कुंवर ने अधिवक्ताओं के मूलभूत समस्याओं से न्यायामूर्ति को अवगत कराए, जिसमें बिजली,रेलवे, विजिलेंस, कस्टम, वाहन दुर्घटना क्लेम केस को मोतिहारी व्यवहार न्यायालय में संचालित करने की माँग किए। वहीं न्यायालय परिसर में रेलवे टिकट काउंटर बनाने की माँग भी प्राथमिकता में रही। अपने संबोधन में न्यायामूर्ति ने कहा कि मोतिहारी मेरे पिता भी अधिवक्ता थे। इसलिए मैं आपही के परिवार का सदस्य हूं। मैं अधिवक्ताओं के दर्द को भली भांति महसूस करता हूं। बार एवं बेंच में अनोनाश्रय संबंध है । एक के बिना दूसरे की कल्पना नहीं की जा सकती। वहीं उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के समस्याओं और मांगों को वे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास करेंगे। वे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी के कार्यों की सराहना की। व्यवहार न्यायालय को मौके पर न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारियों, संघ कार्यकारिणी सदस्यों के साथ साथ अधिवक्तागण उपस्थित थे।