चंपारण की खबर::एटीएम काट कर रुपए उड़ानें वाले गिरोह का पटाक्षेप, तीन गिरफ्तार : एसपी

Breaking news बिहार

– स्वीफ्ट कार समेत एटीएम काटने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद


मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
तुरकौलिया एवं मुफ्फसिल थानाक्षेत्र में एटीएम मशीन काट कर कुल तेरह लाख उन्नासी हजार एक सौ राशि की चोरी के कांड का मोतिहारी पुलिस टीम ने सफल उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते 09 मार्च 24 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने तुरकौलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सेमरा चौक पर लगे एटीएम को काटकर दस लाख बीस हजार सात सौ रूपये एवं मुफ्फसिल थानाक्षेत्र अंतर्गत बनकट रोड में डीएवी स्कूल के समीप लगे एटीएम को काटकर तीन लाख अ‌ट्ठावन हजार चार सौ रूपये की चोरी की घटना की गई थी। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए चोरी के कांड के त्वरित उद्‌भेदन और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी की राशि की बरामदगी के लिए मोतिहारी सदर 1 के सहायक पुलिस अधीक्षक शीखर चौधरी के नेतृत्व में एक एसआईटी  का गठन किया। गठित एसआईटी ने तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से तीन अप्राथमिकी अभियुक्तो को एक नया स्वीफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाए अपराधियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। बरामद कार के संबंध में पूछताछ करने पर पकड़ाए अपराधियों ने बताया कि चोरी के पैसे से कार खरीदें हैं। गिरफ्तार अपराधियों में यूपी के बाराबंकी जिले का स्वतंत्र प्रताप सिंह, हरियाणा के नूह जिले का साबिर, हरियाणा के पलबल जिले का  सफी शामिल हैं।
इनके पास से स्वीफ्ट कार, ऑक्सीजन सिलेन्ड, तीन LPG सिलेण्डर , गैस कटर मशीन पाईप सहित फास्ट टैग में प्रयुक्त मोबाईल -01शामिल है। वहीं इन अपराधियों की गिरफ्तारी से मोतिहारी जिले के तीन एवं छपरा और गोपालगंज जिले में एटीएम लूट कांड का मामला सामने आया है। छापेमारी में दल में मोतिहारी सदर 1 के सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, कोटवा थानाध्यक्ष  राजरूप राय, तकनीकी शाखा के  पु०नि० निर्भय कुमार राय, पु०नि० अनुज कुमार पांडेय, पु०नि० अमित कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी  मनीष कुमार,  श्रीकांत चौहान,  प्रत्युष कुमार विक्की, शशि कुमार, सिपाही नवीन कुमार झा सहित पुलिस बल शामिल थे।