चंपारण की खबर::राज्य में जीविका दीदियां जीविकोपार्जन सम्बन्धी कार्यो को कुशलतापूर्वक कर रही : मंत्री

Breaking news News बिहार



-जीवीका कैफे का मंत्री ने किया शुभारंभ

मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
पूर्वी चंपारण जिले चकिया प्रखंड के चिंतामनपुर पंचायत के चिंतामनपुर गांव में राष्ट्रीय उच्च पथ के किनारे जीविका भवन के परिसर में जीविका दीदी की कैफे का शुभारंभ किया। इस जीविका दीदी की कैफे का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर विधायक श्याम बाबू यादव, जिला उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान सहित सैंकड़ों दीदियाँ उपस्थित थीं।


मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा की आज राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदियाँ विभिन्न प्रकार के जीविकोपार्जन सम्बन्धी कार्यो को कुशलतापूर्वक कर रही हैं। उन्होंने कहा की जहाँ जीविका दीदियों के परिवारों की लड़कियां एयर होस्टेस बन रही हैं वही हमारी जीविका दीदियां अस्पतालों में मरीजो को खाना बना कर खिला रही हैं और लांड्री का भी काम कर रही है। बैंकों से ऋण लेकर अपना व्यवसाय कर रही हैं और नियमित रूप से बैंकों को ऋण वापस भी कर रही है। मंत्री ने जीविका दीदी की कैफे की संचालक श्रिंगार जीविका संकुल संघ की मुन्नी देवी और अन्य दीदियों को जीविका दीदी की कैफे के संचालन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार जीविका दीदियों के विकास के लिए हर संभव काम कर रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। वही विधायक श्याम बाबु यादव ने जीविका कार्यों की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए कहा जीविका दीदियाँ जीविकोपार्जन के हर क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रही हैं।
इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया सहित जीविका के जिला एवं प्रखंड के अधिकारीयों सहित कई कैडर और जीविका दीदियां शामिल हुए।