
– लिए कई ऐतिहासिक निर्णय, दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
मोतिहारी नगर निगम बोर्ड की आज महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें शहर के सर्वांगीण विकास एवं कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक निर्णय लिए गए।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नगर निगम मोतिहारी के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। इस निर्णय से सैकड़ों कर्मियों को प्रत्यक्ष एवं उनके परिवार को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त होगा।
इसके अतिरिक्त “आपकी बात, आपकी सरकार” कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित क्षेत्रों में सड़क एवं नाला निर्माण, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सामुदायिक भवन, छठ घाट एवं पोखरों के जीर्णोद्धार से संबंधित 700 से अधिक योजनाओं को स्वीकृति दी गई। साथ ही, इन क्षेत्रों में 200 स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाने की योजना को भी मंजूरी दी गई। जिससे नागरिकों को बेहतर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध होगी।
बैठक में वार्ड संख्या 38 और 40 में स्थित चिकनी घाट रोड एवं रेलवे लाइन की ओर सड़क और नाला निर्माण से संबंधित योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई। इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा और नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

बोर्ड की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए “हेनरी बाजार” का नाम बदलकर “हिन्दी बाजार” रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही निगम द्वारा प्रस्तावित धर्मसमाज पोखर पार्क का नाम भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में “डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पार्क” रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
इन सभी निर्णयों से स्पष्ट होता है कि महापौर प्रीति कुमारी के नेतृत्व में नगर निगम मोतिहारी शहर के सतत विकास एवं जनकल्याण हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
बैठक में उपमहापौर लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव , उपनगर आयुक्त गुरु शरण, निगम के पार्षदगण एवं नगर निगम मोतिहारी के पदाधिकारी उपस्थित थे।