
- कहा, रोटरी सिर्फ क्लब नहीं, बल्कि है एक विचार
- रोटरी क्लब का धूमधाम से मना पदस्थापन समारोह
- संस्था के कार्यों पर डाला गया विस्तार से प्रकाश
मोतिहारी। शहर अंतर्गत जानपुल स्थित एक होटल के सभागार में रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी का पदस्थापन समारोह धूमधाम से मना। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र 2026-27 की रोटरी जिलापाल बतौर मुख्य अतिथि अनु नारंग, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर, एसिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय जायसवाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने रोटरी की ओर से चल रहे कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की। साथ ही युवाओं को संस्था से जुड़ने का भी आह्वान किया। पूर्व जिलापाल संजीव ठाकुर ने कहा कि रोटरी जिले में स्वास्थ्य सेवा एवं जागरूकता के लिए कृत संकल्पित है। संजय जायसवाल ने संस्था की मजबूती पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। रोटरी क्लब मोतिहारी के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव ने पिछले सत्र में संस्था द्वारा कराए गए कार्यों पर विस्तृत पूर्वक प्रकाश डाला। इसमें दिव्यागों का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण व हृदय संबंधित रोग से ग्रसित बच्चियों का इलाज प्रमुख रहा। सत्र 2025-26 के मनोनीत अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब को एक विचार बताया। कहा कि रोटरी सिर्फ एक क्लब नहीं, बल्कि एक विचार है। एक ऐसा विचार, जो हमें समाज के लिए कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने चालू सत्र में क्लब की ओर से होने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा प्रस्तुत की। कहा कि हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता व आर्थिक सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में मुख्य रूप से कार्य करना है। इस बार सरकारी स्कूल को गोद लिया जाएगा। जहां लाइब्रेरी, बैंच-डेस्क, वाटर कूलर आदि स्थापित किए जाएंगे। डायलिसिस यूनिट की स्थापना पर भी विचार किया जा रहा। ताकि, कम खर्च पर लोगों की डायलिसिस हो जाए। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। रोटरी लोगों के साथ मिलकर यह कार्य करेगी।

कहा कि आने वाले समय में हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर चुनौतियों को अवसरों में बदल सकेंगे। अच्छाई के लिए एकजुट हों। रोटरी नए सत्र की कमेटी में अध्यक्ष अभिमन्यु के अलावा सचिव आशीष सोनी, उपाध्यक्ष राजीव विजडम, विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार साह, सह सचिव अभिषेक केडिया व आठ नए सदस्य शामिल हैं। मौके पर सुधीर कुमार गुप्ता, श्याम अग्रहरी, महेश प्रसाद सिन्हा, विभूति नारायण सिंह, विनोद कुमार सिंह, मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ. अमित कुमार, राजीव कुमार जायसवाल, कृष्णा राजगढ़िया, सुबोध सिंह, श्रीबाबू प्रसाद यादव, मंकेश्वर कुमार पांडेय के अलावा समाजसेवी चंद्रकिशोर मदन, देवप्रिय मुखर्जी, रणजीत जायसवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अंगद कुमार सिंह, चंदू मिश्रा समेत रोटरी एवं लायंस के विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित थे।