चंपारण की खबर::प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी तो समर्थक करने लगे पूजा-पाठ और हवन-यज्ञ, सरकार के विरोध में की नारेबाजी

Breaking news News बिहार




मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं। जिसके चलते उनकी तबीयत खराब हो गई है, मंगलवार को उन्हें पटना के एक निजीऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशांत किशोर की सेहत की कामना के लिए जन सुराज के समर्थकों ने जिले के पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी मठ में बुधवार को सामूहिक पूजा-पाठ और हवन यज्ञ किया। पार्टी के युवा नेता सह पूर्व चिरैया विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि प्रशांत किशोर की तबीयत में गंभीर बदलाव आया था, जिसके कारण मंगलवार सुबह पटना के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद पता चला कि उन्हें संक्रमण, निर्जलीकरण और कमजोरी जैसी समस्याएं हो रही थी।
प्रशांत किशोर ने 2 जनवरी को बीपीएससी द्वारा आयोजित 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन शुरू किया था। उनकी यह मांग बीपीएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बाद उठाई गई थी। 30 दिसंबर को उन्होंने पटना में विरोध प्रदर्शन किया था, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की थी। इसके बाद, जब बातचीत से हल नहीं निकला, तो उन्होंने आमरण अनशन की राह अपनाई। सोमवार को पुलिस ने प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्हें बिना शर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद यह फैसला लिया। प्रशांत किशोर के अनशन के दौरान उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगातार उनके समर्थन में प्रदर्शन किए। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वामी मठ में पूजा-पाठ और हवन का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस दौरान नेताओं ने उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी बात रखने, आंदोलन करने और अपनी आवाज उठाने का अधिकार है. उन्होंने बताया कि गया जी की पवित्र भूमि पर प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई है, प्रशांत किशोर ने सात दिन तक बिना कुछ खाए पिए बच्चों के लिए संघर्ष किया और उनकी लड़ाई जारी रखेंगे। उनका आंदोलन बच्चों के भविष्य के लिए है, और इस संघर्ष में वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, जन सुराजी नेता संतोष राउत, किसान अध्यक्ष टुन्नू पांडेय, युवा अध्यक्ष दशरथ चौरसिया, संतोष तिवारी, रवि महतो, हिमांशु सिंह आदि लोग मौजूद थे।