उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारानस्वकर प्रणाली के अंर्तगत नगर पंचायत द्वारा गृहकर में कई गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता आबिद हसन के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुँचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि स्वकर प्रणाली के अंतर्गत नगर पंचायत द्वारा गृहकर में इतनी वृद्धि की गई है कि जिसे जनता द्वारा अदा करना असम्भव होगा। इस टैक्स को लेकर जनता में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि नगर पंचायत द्वारा बढ़ाया गया गृहकर वापस नहीं लिया गया तो नगर की जनता सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि खलील अहमद,राशिद अली,शाहिद अहमद, नदीम अहमद, आशिक़ अली,अंकित कश्यप, अब्दुल्ला हसन,राहत अली,शाकिर अहमद,ज़ियाउल हक़, बाबर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।