
रिपोर्ट वैभव गुप्ता
रामपुर मनिहारान।
विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन की इकाई रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स की शिक्षण संस्था बिल क्लिंटन स्कूल में आयोजित कार्यशाला में पहुंचे अतिथियों का श्रीमती राजकमल सक्सैना, प्रधानाचार्या श्री मती वीनू शर्मा ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमति निशा सैनी, क्वांटम यूनिवर्सिटी के ऋषि शर्मा, सोफिया स्कूल से श्रीमति प्रीती गर्ग, प्रेजिडेंट श्रीमति राजकमल सक्सैना व प्रधानाचार्या श्रीमति वीनू शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में डीएवी इंटर कॉलेज रामपुर, क्वांटम यूनिवर्सिटी, सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहारनपुर, दून वेली पब्लिक स्कूल देवबंद, डीपीएस स्कूल सहारनपुर, पाइनवुड स्कूल सहारनपुर, मदरलैंड पब्लिक स्कूल, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल अंबेहटा पीर आदि ने भाग लिया। श्रीमती वीनू शर्मा द्वारा बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए की गई पहल के लिए देहरादून के उप सीईओ मनीष त्यागी ने सराहना की। कार्यशाला में विज्ञान और गणित विषयों में शिक्षण की नवीन पद्धतियों द्वारा अध्यापन कार्य और शिक्षा को रोचक बनाने से सम्बंधित बिंदुओं पर विवेचना प्रस्तुत की गई। स्कूल में पहली बार कार्यशाला के आयोजन के लिए फाउंडेशन के संस्थापक विनोद गुप्ता, चैयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा सहित बोर्ड़ सदस्यों पीके अग्रवाल, आरपी अग्रवाल, विनोद शोबति, वीके गुप्ता, तनया शर्मा, राजीव जोशी ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस अवसर पर प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना ने बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि निरन्तर प्रयास करते हुए नवीन तकनीकियों का प्रयोग करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। सहारनपुर जोन में यह पहला कार्यक्रम है जिसे अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने के लिए प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान उप प्रधानाचार्य भूपेश कुमार, श्रीमति पारुल कटारिया, विकास कुमार, शिवानी, पूजा, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।