चंपारण की खबर::डीएम से मिल बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवा देने की मांग

Breaking news News बिहार


2024 में आई बाढ़ से प्रभावित छह सौ परिवारों को नही मिली मुआवजा राशि


संग्रामपुर / उमेश कुमार ।
संग्रामपुर प्रखण्ड के पूर्वी व पश्चिमी संग्रामपुर पंचायत में पिछले वर्ष 2024 के बाढ़ से हजारो परिवार प्रभावित हुए थे। जिसमें से लगभग छह सौ परिवारों के मुआवजा राशि का भुगतान अभी तक नहीं मिल सका है को लेकर प्रखण्ड प्रमुख सुनिता देवी के प्रतिनिधि नितेश कुमार ने मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल से मिल कर मंगलवार को एक मांग पत्र सौपते हुए वंचित परिवारों को मुआवजा राशि का भुगतान करने की मांग की है। बाढ़ के पानी से दोनों पंचायत के वार्ड 9,14 व15 के लगभग छ: सौ से  अधिक परिवार प्रभावित हुए थे। उन सभी बाढ़ पीड़ितों के घरों व अगल बगल में लगभग पन्द्रह से बीस दिनों तक पानी भरा था जिस कारण पीड़ितों के घरों में रखे समान व खाने पीने की सभी समान पानी के चलते बर्बाद हो गए थे जिसके पीड़ितों को  कठिनाई का सामना करना पड़ा था। इस सम्बन्ध में प्रमुख के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी को कई बार जानकारी देने के बावजूद भी छह सौ परिवार आज तक राहत राशि से वंचित हैं। प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुमार ने डीएम को आवेदन देकर अपने स्तर से जांच करा पीड़ित परिवारों को राहत राशि मुआवजा देने की मांग की है।