चंपारण की खबर:: मोतिहारी नगर निगम लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए है संकल्पित : प्रिती कुमारी बरसात में जलजमाव से निपटने के लिए नगर निगम ने की पहल, महापौर ने दिखाई 4 सेक्शन मशीनों को हरी झंडी

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

बरसात के मौसम में जलजमाव से निपटने के लिए मोतिहारी नगर निगम ने एक और पहल की। आज मोतिहारी नगर निगम परिसर से महापौर प्रीति कुमारी ने 4 सेक्शन मशीनों को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया। यह कदम बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
नगर निगम का यह सराहनीय कार्य आमजन की सुविधा एवं साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। महापौर ने कहा कि नगर निगम मोतिहारी नागरिकों को बेहतर सुविधा देने के लिए संकल्पित है और हर परिस्थिति में तत्पर है।
यह मशीनें शहर के जल निकासी प्रणाली को दुरुस्त करने के साथ-साथ जलभराव वाले क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई हेतु उपयोग में लाई जाएंगी।