
– “खेलों का महाकुंभ” के तहत “खेलो मोतिहारी” कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
आज “कौशिक फाउंडेशन” और “टीम दिव्यांशु भारद्वाज” के द्वारा आयोजित “खेलों का महाकुंभ” के तहत “खेलो मोतिहारी” कार्यक्रम का शुभारंभ नगर भवन, मोतिहारी में आज किया गया। इस उद्घाटन समारोह में बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर के कुलपति शिशिर सिन्हा, मोतिहारी नगर निगम कमिश्नर सौरभ सुमन, सदर डीएसपी मधु कुमारी, शिक्षाविद आलोक शर्मा, प्राध्यापक पी सिंह, दिव्यांशु भारद्वाज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। जिसके बाद विभिन्न खेलों का आयोजन और प्रतियोगिताओं की जानकारी दी गई।
यह कार्यक्रम मोतिहारी जिले के विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले युवाओं और खेल प्रेमियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें जिले के कई पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, कॉलेज के प्राचार्य, कोचिंग संचालक, केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, समाजसेवी और सैकड़ों युवा उपस्थित थे। बताया कि
“खेलो मोतिहारी” कार्यक्रम का आयोजन 28 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। इसमें मोतिहारी के युवा विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, मैराथन, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, शतरंज और बॉलीवुड इत्यादि में भाग ले रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा ने उद्घाटन अवसर पर कहा, “स्वस्थ रहने के लिए हमें प्रतिदिन कम से कम 2 घंटे मैदान में बिताना चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री जी का सपना है कि बिहार के युवा खेल के क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर पहुंचे, और इसके लिए उन्होंने राजगीर खेल परिसर का निर्माण किया है।” उन्होंने सभी युवाओं को राजगीर खेल परिसर में आने और वहां उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
मोतिहारी नगर निगम कमिश्नर सौरभ सुमन ने युवाओं से अपील की कि वे मोबाइल की बजाय खेलों में रुचि लें। उन्होंने कहा, “खेल में हार और जीत नहीं होती, बल्कि जो खेलता है, वह हर किसी का विजेता होता है।” उन्होंने नगर निगम की ओर से मोतिहारी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।
शिक्षाविद आलोक शर्मा ने कहा कि दिव्यांशु भारद्वाज द्वारा खेलों का महाकुंभ एक सराहनीय पहल है, जो चंपारण के साथ-साथ पूरे बिहार के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा भरेगा।
सदर डीएसपी मधु कुमारी ने युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलों को अपनाने की सलाह दी और कहा, “अगर हम युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय रखते हैं, तो वे अपने जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।”
प्राध्यापक पी सिंह ने कहा, “खेलो महाकुंभ बिहार को गौरवान्वित करने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन है और हम सभी मिलकर ऐसे आयोजनों को निरंतर बढ़ावा देंगे। मौके पर नीतीश पटेल, आलोक चंद्र, संजय सत्यार्थी, अखिलेश्वर मिश्रा, शिवेंद्र कुमार, अमन कश्यप, राजन सिंह, संजय सिंह, मुकुल कुमार, सिद्धांत पटेल, विवेक सिंह, अभिषेक शाह, राकेश कुमार, अमन सारथी, पार्थ सारथी, सनी सिंह, कुमार सौरव, आकाश ध्रुव, इफ़्तेखारअहमद, रोहित सिंह, अमन कबाड़ी, सोनू कुमार, पुष्कर कुमार सिंह, भानु कुमार, निप्पू नितेश कश्यप, अमित कुमार, रविश कुमार, मुन्ना साहनी, श्रीकांत कुमार, गौरव चंद्रवंशी और आशीष कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।