ग्राम छतिहर के पीयूष राज 12वीं साइंस में 463 अंक लाकर बढ़ाया क्षेत्र व परिवार का मान सम्मान

Breaking news News बिहार शिक्षा


नवादा जिला अंतर्गत हिसुआ प्रखंड के छतिहर ग्राम निवासी पीयूष राज नाम 12वीं साइंस की परीक्षा में 463 अंक लाकर अपने परिवार और समाज का नाम रौशन किया इसके साथ ही पीयूष ने आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए बड़े अधिकारी बनने व समाज सेवा करने की बात कही ग्राम छतिहर निवासी पीयूष राज जवाहरलाल नेहरू कॉलेज चांडीनमः के प्राचार्य प्रो विनय कुमार तथा माँ स्वर्गीय गुड्डी देवी के पुत्र हैं पीयूष कुमार त्रिवेणी सत्यभामा टी एस कॉलेज हिसुआ के छात्र है दो भाई तथा एक बहन मे सबसे छोटा पीयूष बचपन से पढ़ने में तेज रहा है पीयूष सरकारी विद्यालय से पढ़ाई शुरू किया एवं मैट्रिक की परीक्षा खाखरी हाई स्कूल काशीचक से पास किया था जिसमें भी उसने 441 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से पास किया था पीयूष के पिता वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू कॉलेज चांडीनमः में प्राचार्य के रूप में अपना सेवा दे रहे हैं। तथा पियूष के दादाजी श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज नवादा में हिंदी के प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं ज्ञात हो की चाचा श्री अजय कुमार इंटर हाई स्कूल हिसुआ में प्लस टू के हिन्दी के शिक्षक के रूप में कार्यरत है। पिता प्रो विनय कुमार ने कहा कि बचपन में मां के गुजर जाने के बाद बच्चा का लालसा बचपन से पढ़ाई के प्रति रहा है जिसे हम लोगों ने हमेशा हौसला बढ़ाया और आगे भी ऐसे ही हौसला बढ़ाएंगे।वही छतिहर के दूसरे स्थान गांधी इंटर स्कूल नवादा के छात्र सुंदरम कुमार पिता प्रवीण सिंह माता बिंदु देवी के पुत्र 418 अंक लाकर अपने माता-पिता सहित पूरे परिवार का नाम रौशन किया समाज सेवी सेवी विकास रंजन तथा संतोष कुमार गोरेलाल सिंह बबलू कुमार नितेश कुमार रवि राज कुमार तथा अन्य ग्रामीणों ने इतनी अच्छी सफलता पर बधाई दिया