रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिंदू समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से आयोजित सामाजिक समरसता यात्रा का कस्बे में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री संदीप सिंह व संयोजक रविन्द्र लाम्बा के नेतृत्व मे पूर्व से चल रही संत रविदास महाराज सामाजिक समरसता यात्रा का कस्बे के मोहल्ला इकराम में स्थित रविदास मंदिर परिसर में पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विहिप के जिला मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस समय हिंदू समाज को बांटने का प्रयास हर व​ह तत्व कर रहा है, जो भारत विरोध में ही अपना अस्तित्व देखता है। ऐसे तत्व जाति, छुआछूत, भाषा, प्रांत के नाम पर हिंदू समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। दुर्भाग्य से कुछ स्थानों पर ये तत्व सफल भी हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर सभी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। जिसका नकुड़ से 12 फरवरी से शुभारंभ होकर 20 फरवरी तक अलग-अलग गांवों में पहुंचकर सभी हिंदुओ को एकजुट करने का काम करेगी। ग्रामीणों को सामाजिक एकता और समरसता के लिए छोटे- छोटे मतभेदों से परे उठने व किसी के साथ जाति, रंग, भाषा या प्रांत के आधार पर भेदभाव न करने का आवाहन किया जा रहा है। यात्रा के माध्यम से लोगों को यह समझाने का प्रयास किस जा रहा है कि समाज में कोई न तो बड़ा है और न ही कोई छोटा है। हम सब भारत माता की संतान हैं और इस नाते सबके साथ समान व्यवहार करना है। हम सब अलग जातियों में जन्मे हैं, लेकिन हम सब हिन्दू एक हैं। इस दौरान नरेंद्र प्रधान,विहिप के जिला उपाध्यक्ष जयराज पंवार, सह संयोजक दिग्विजय पंडित, राजू पांचाल, रविंद्र लाम्बा,अक्षय पंवार, वीरेंद्र सिंह, संदीप, महाराज मामचंद, शेंकी अरोड़ा आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।