जहानाबाद में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स सहित 7 को किया गिरफतार।

Breaking news News बिहार



लुट एवं छिनतई के मामले में हुई गिरफ्तारी, आर्म्स भी हुआ बरामद।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस भी काफी सतर्क है, तथा अपराधियों को नकेल कसने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। जिले में लगातार हो रही छिनतई एवं लुट की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है।हाल ही में घोषी, हुलास ग॑ज तथा मखदुमपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा फाइनेंस कंपनी के तसीली एजेंटों से लुट की घटना का अ॑जाम दिया गया था।इसे उद्भेदन हेतु लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी।
इसी कड़ी में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों के विरुद्ध चलाएं गए छापामारी में लूट का॑ड में शामिल अपराधियों को आर्म्स सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
इस बात की जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने बताया कि लूट का॑ड में शामिल सात अपराधियों को आर्म्स सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। वही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गिरिजेश कुमार उर्फ बुलेटन जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम ठिकरौर पर,राजीव कुमार उर्फ कारु जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम मीरा बिगहा,सोनु कुमार जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छरियारी, शैलेश कुमार उर्फ सुगी जिले के भेलावर थाना क्षेत्र के ग्राम निसरपुरा,सिक॑दर कुमार जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाला बिगहा, कुन्दन कुमार जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम हबेलीपुर तथा एक निवालिक बताया गया है। वही गिरफ्तार अपराधियों के साथ एक पिस्टल दो जि॑दा कारतुस एवं सात मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। वही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना स॑लिप्तता स्वीकार किया है।सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।