

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी -शकूराबाद पुलिस ने एक नक्सली संगठन में जुड़े अपराधी सहित अबैध रुप से शराब बेचने के मामले में न्यायालय से निर्गत वारंटी को गिरफ्तार करने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाया गया छापामारी अभियान में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि परसबिगहा थाना का॑ड स॑खया 155/14 धारा 37 सी सी एल के अभियुक्त, जिसपर टावर में आग लगाने एवं नक्सली कार्यों में संलिप्त होने का आरोपित ग्राम मिरगंज निवासी रामानुज प्रसाद उर्फ अनुज यादव, जिसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। वही उन्होंने बताया कि ग्राम रतनी बाजार निवासी पि॑टु चौधरी के विरुद्ध भी न्यायालय से उत्पाद अधिनियम में वारंट निर्गत था, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। एवं दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।