जहानाबाद के अब्दुलबारी भवन में जिला युवा उत्सव का किया जाएगा आयोजन।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में, जिला युवा उत्सव, 2024 का आयोजन दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर, 2024 को अब्दुलबारी नगर भवन (टाउन हॉल) में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक किया जा रहा है।
जिला युवा उत्सव, 2024 में प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष निर्धारित है। जिला युवा उत्सव, 2024 के नोडल पदाधिकारी के रूप में, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, चांदनी कुमारी को नामित किया गया है। प्रतिभागी अपना आवेदन दिनांक 19 सितम्बर, 2024 के अपराह्न 05ः00 बजे तक आवेदन जिला कला एवं संस्कृति शाखा /जिला सामान्य शाखा, जहानाबाद में प्राप्त किया जा रहा है। दिनांक 26 सितम्बर, 2024 को समूह लोक नृत्य, समूह गायन, कहानी लेखन, कविता, चित्रकारी, वक्तृता की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा दिनांक- 27 सितम्बर, 2024 को शास्त्रीय गायन (एकल) हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटकी, शास्त्रीय वाद्य-वादन (एकल) (सितार, गिटार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई और पखावज), सुगम संगीत, शास्त्रीय नृत्य, चाक्षुष कला, मूर्त्ति कला एवं छायाचित्र की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
युवा उत्सव के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति के आधारभूत मूल्यों यथा- राष्ट्रीय एकता, अखंडता, मैत्री, शांति, समर्पण, राष्ट्र भक्ति आदि को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से जोड़कर प्रस्तुत करना है।
जिला के युवा, जो भी अपने लेखन, वादन या अन्य कलाओं का जिला स्तरीय मंच से प्रस्तुति देना चाहते है दिनांक 19.09.2024 को संध्या 05ः00 बजे तक अपना आवेदन जिला कला एवं संस्कृति शाखा/जिला सामान्य शाखा को उपलब्ध करा देंगे। आपकी उत्कृष्ट/कलात्मक प्रस्तुति आपको राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगी।
इस बात की जानकारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चा॑दनी कुमारी ने प्रेस रिलीज जारी कर दिया।