
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
जनपद भर मे अपराध नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवं पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल एस आई लक्ष्मण सिंह एवं एस आई आनन्दपाल सिंह ने अपने सहयोगी टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भगवान श्रीराम राम पर अभद्र टिप्पणी कर हिन्दू समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आरोपी नदीम पुत्र शहजाद निवासी ग्राम चकवाली को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।