सहारनपुर/उप्र *मिली भगत से फिर चला सैंकड़ो आम के हरे पेड़ो पर कुल्हाड़ा*

Breaking news News उत्तरप्रदेश


एसडीएम ने वन विभाग को सुनायी खरी खोटी जांच को बनायी अलग टीम
रामपुर मनिहारान
वन विभाग की घोर लापरवाही वह ठेकेदारों से मिली भगत के चलते आम के हरे पेड़ों पर चल रहा कुल्हाडा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोसल मीडिया पर चली खबर तो एसडीएम ने संज्ञान लिया उसके बाद भी वन विभाग ने खाना पूर्ति कर ठेकेदार को नुकसान न पहुंचने दिया।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


बुधवार को गांव सम्भलहेड़ी में लगभग 10 बीघा आम के बाग में हरे पेड़ो पर कुल्हाड़ा चला तो पेड़ो की चीख एक पत्रकार के कान तक आ पहुंची। सोशल मीडिया पर खबर चली तो प्रसाशन के हाथ पांव भी फूल गए। एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की खरी खोटी सुनायी तो वन कर्मचारी घटना स्थल की तरफ दौड़े व एक आरोपी को पकड़ भी लिया लेकिन फिर वही ढाक के तीन पात वन विभाग ने बताया सर ठेकेदार के पास दश पेड़ काटने की अनुमति है कहते हुए फिर ठेकेदार की जान बचा ली। सूत्रों ने दावा किया कि अगर प्रसाशनिक अधिकारी स्वयं जांच करे तो कटे पेडों की जड़े सब कुछ उगल देगी की सच क्या है। कुछी दिनों पहले एसडीएम तहसीलदार ने हरे पेड़ो के कटने की शिकायत पर अभियान चलाया था जिसमे साफ हो गया था कि अवैध आरामशीनो पर आम के हरे भरे पेड़ कटे पड़े हैं।