
रजौली
रजौली में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी स्वतंत्र कुमार सुमन ने की।इस बैठक में 15 अगस्त के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।सुबह सबसे पहले एसडीएम आवास के गोपनीय शाखा में ध्वजारोहण होगा। इसके बाद,राजकीय झंडोत्तोलन समारोह सुबह 8:10 बजे इंटर विद्यालय के मैदान में होगा, जहां परेड का आयोजन भी किया जाएगा।इस समारोह में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राएं राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगी और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और पुलिस बल द्वारा संयुक्त परेड की जाएगी। मैदान की साफ-सफाई और सुबह प्रभात फेरी का भी इंतजाम किया गया है।
मुख्य समारोह के बाद,अलग-अलग कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसकी समय-सारणी को लेकर जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि अनुमंडल कार्यालय: सुबह 9:00 बजे, अधिवक्ता संघ: सुबह 9:10 बजे, बीडीओ कार्यालय: सुबह 9:35 बजे,पुलिस निरीक्षक कार्यालय: सुबह 9:45 बजे, नगर पंचायत कार्यालय: सुबह 9:55 बजे, रजौली थाना परिसर: सुबह 11:00 बजे निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 14 अगस्त को प्रखंड सभागार में छात्रों के लिए भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। इन प्रतियोगिताओं में सफल होने वाले बच्चों को 15 अगस्त को एसडीएम और एसडीपीओ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, समाज में विशेष योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। दोपहर में फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन होगा।सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं के लिए, राजकीय झंडोत्तोलन समारोह के दौरान अस्पताल द्वारा एंबुलेंस और अग्निशमन विभाग द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध रहेगी।बैठक में अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी के साथ भाजपा जिला महामंत्री गौरव शांडिल्य गगन, विनय सिंह, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, लाइब्रेरियन, और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।