
रंजीत कुमार विद्यार्थी
मुंगेर : करमा-धरमा पूजा के दौरान मुंगेर में दर्दनाक हादसा हुआ. एकसाथ तीन लोगों की मौत डूबने से हो गयी. घटना बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार पंचायत झौवाबहियार की है. मुंगेर में गंगा में इन दिनों जबरदस्त उफान है. बुधवार को मां-बेटा और एक किशोरी गहरे पानी में जाने से डूब गए. तीनों का शव बाहर निकाला गया.
तीनों शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला
बरियारपुर प्रखंड के झौवाबहियार में हुई घटना की सूचना मिलने पर हरिणमार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर आयी. हालांकि इससे पहले ग्रामीणों के ही सहयोग से मृतकों के शव को निकाला जा चुका था. पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया.-

कैसे हुआ हादसा?
बताया जाता है कि करमा-धरमा पूजा को लेकर पासवान टोला निवासी मणिकांत पासवान का 14 वर्षीय पुत्र निशिकांत कुमार और उसकी मां 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी प्रमोद बासा ढाबा के पास नहाने के लिए गए थे. दोनों नहाने के दौरान गंगा के गहरे पानी में चले गए. जहां दोनों डूबने लगे और उनकी मौत हो गयी.-
मां-बेटे के अलावे एक किशोरी की भी मौत
पासवान टोला नवासी रुदल पासवान की पुत्री 14 वर्षीय प्रिया कुमारी भी लक्ष्मी देवी और उसके बेटे के साथ नहा रही थी. वह भी गहरे पानी में चली गई. जिससे उसकी मौत हो गई. करमा-धरमा के दौरान बिहार के अलग-अलग जगहों से ऐसी अप्रिय घटना की बात सामने आयी है. नवादा में भी बुधवार को डूबने से 4 बच्चों की मौत हुई है.