धर्मांतरण के आरोप में तीन इण्डोनेशियाई महिला गिरफ्तार जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर

Breaking news News बिहार

धर्मांतरण के आरोप में नेपाल पुलिस ने गुरुवार को काठमांडू के ललितपुर धोवी घाट से तीन इण्डोनेशियाई महिला को गिरफ्तार किया है।तीन महिलाओं में एक महिला अध्ययन भिसा तथा दो महिला टूरिस्ट भिसा बनाकर नेपाल में आयी है , तीनों काठमांडू के ललितपुर धोवी घाट के पास मुस्लिम धर्म की संस्था हिमाली शिक्षा तथा हितैषी समाज द्वारा संचालित गर्ल्स हॉस्टल में शिक्षिका के रूप में दाखिला ली तथा टर्की भाषा में कुरान सीखा रही थी तथा काठमांडू के कई क्षेत्रों में मुस्लिम धर्म का प्रचार भी कर रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनो महिला को गिरफ्तार किया है। हितैषी संस्था को इस्लाम प्रचार प्रसार तथा धर्मांतरण के लिए दो करोड़ पचास लाख रुपए सालाना मिलता है। अनुसंधान में खुलासा हुआ है। हितैषी संस्था में भारत , पाकिस्तान सहित कई राष्ट्रों के महिलाओं की संलिप्तता पायी गयी हैं जोनेपाल के नेपालगंज,सुनसरी, वीरगंज सहित अन्य शहरों में इस्लाम का प्रचार प्रसार करती है तथा गरीब हिन्दू महिलाओं को जाल में फंसाकर लव जिहाद के माध्यम से धर्म परिवर्तन करातीहै। ऐसा अनुमान किया गया है कि इसका कनेक्शन छांगुर बाबा गिरोह के साथ भी हो सकता है