
सिंघिया /समस्तीपुर
सिंघिया नगर पंचायत के सिवैया वार्ड 8 में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से झूलता हुआ मिला। मृतक की पहचान वार्ड 8 निवासी रामचंद्र साहू के 28 वर्षीय पुत्र दिलीप साहू के रूप में की गई है। मृतक की पत्नी के अनुसार, मृतक पति पिछले कुछ समय से कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। बताया जा रहा है कि उस पर करीब 25 लाख रुपये से अधिक का कर्ज हो गया था और इसी को लेकर वह गहरे तनाव व अवसाद में रहता था। मृतक के पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि ब्याज के पैसों को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था। गुरुवार की शाम भी दिलीप साहू काफी चिंतित दिख रहे थे। वह घर लौटे लेकिन न तो चाय पी और न ही रात का खाना खाया। पत्नी और दो बच्चे के साथ घर में सोया था । सुबह जब घर के लोग उठे तो देखा कि वह फंदे से लटक रहा है।

मृतक के पिता रामचंद्र साहू समेत अन्य परिजन ने बताया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। सभी आरोप था कि पत्नी का चल चलन ठीक नहीं था। जिसके कारण प्रदेश में मजदूरी छोड़ कर गांव ने ही ई रिक्शा चलता था । सभी लोग आरोप लगा रहे थे साजिश के तहत दिलीप की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घर पर उमड़ पड़ी और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। जहां एक ओर पुलिस इसे आर्थिक तंगी से जुड़ा आत्महत्या का मामला मान रही है, वहीं परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।

रोसड़ा सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मृतक पर 25 लाख से अधिक कर्ज था, जिससे वह डिप्रेशन में रहते थे। परिजनों के अनुसार रात में उन्होंने न चाय पी और न ही भोजन किया। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया, रिपोर्ट के बाद तथ्य स्पष्ट होंगे।