
उप विकास आयुक्त ने जांच कर कार्रवाई करने की कही बात।
जहानाबाद – जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायण पुर में वृक्षारोपण कार्य में लाखों रुपए का फर्जी निकासी कर लेने के उपरांत जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की गई है।
इस सम्बंध में जिला उप विकास पदाधिकारी डॉ प्रिती कुमारी ने बताई कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। हालांकि उन्होंने बताई की आवेदन में उच्च स्तरीय जांच की मांग किया गया है। परंतु फिलहाल निवार्चन का कार्य चल रहा है, जिससे जांच करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है, फिर भी समय निकाल कर जल्द ही जांच की जाएगी। वही उन्होंने बताई कि यदि जांचोपरांत वृक्षारोपण कार्य में किसी तरह की त्रुटि पाई गई तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताई की पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली के तहत् बहुत ही महत्वकांक्षी योजना चलाई गई थी। लेकिन वृक्षारोपण कार्य में अनमितता पाई गई तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।