चंपारण की खबर::महागठबंधन के समर्थन को लेकर कानू समाज की हुई बैठक, हक के लिए लड़ने का लिया निर्णय

Breaking news News बिहार राजनीति



मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
शहर के छोटा बरियारपुर स्थित चीनी मिल के समीप एएस मैरेज हॉल में रविवार को मोखतार प्रसाद के नेतृत्व में महागठबंधन के समर्थन को लेकर कानू समाज के लोगो ने एक महासम्मेलन का आयोजन किया।
अयोजन की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक प्रेमनाथ गुप्ता एवं संचालन सुरेंद्र प्रसाद ने की। जहां पूर्वी चम्पारण लोक सभा क्षेत्र के कानू समाज के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर महागठबंधन के उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य समर्थन देकर विजई बनाने का संकल्प लिया। वही कानू समाज के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने डॉ राजेश कुमार को फूलमाला पहनाया एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर कानू समाज के दर्जनों वक्ताओ ने संबोधित करते हुए समाज को सही हक दिलाने का संकल्प लिया। वही समाज के मांग पर डॉ राजेश कुमार ने छात्रावास बनवाने की धोषणा करते हुए समाज के लिए हर हद तक साथ रहने की बात कही। मौके पर कानु समाज के संयोजक मुखिया अशोक कुमार , सुरेंद्र प्रसाद,पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी, दिलीप गुप्ता, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, मुखिया स्वादिष्ट प्रसाद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण प्रसाद, अधिवक्ता चंदन गुप्ता, रामबाबू प्रसाद, सरप