उप्र/सहारनपुर/पानी की टंकी के निर्माण को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया जिसमें प्रधान प्रतिनिधि सहित दर्जनभर लोग घायल हो गए।

Breaking news उत्तरप्रदेश



ब्यूरो चीफ सहारनपुर।



सहारनपुर
कोतवाली बेहट इलाके के एक गांव में पानी की टंकी के निर्माण के लिए ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटवाना ग्राम प्रधान को भारी पड़ गया। कब्जा धारको ने ग्राम प्रधान के परिवार पर हमला कर दिया। दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। संघर्ष में दर्जनभर लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया। झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले को लेकर कार्यवाही में जुटी है।