मुजफ्फरपुर में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की भव्य तैयारी पूरी

Breaking news News बिहार



पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य राजकीय समारोह

मुजफ्फरपुर,
25 जनवरी, 2026


26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मुजफ्फरपुर जिले में जिला स्तर से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक समारोह अत्यंत धूमधाम, उल्लास एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले का मुख्य राजकीय समारोह मुजफ्फरपुर स्थित ऐतिहासिक पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, सिकंदरपुर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में माननीय उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश कुमार मिश्र द्वारा शनिवार को सिकंदरपुर स्टेडियम में आयोजित अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परेड में शामिल सभी टुकड़ियों की तैयारी का जायजा लिया तथा अधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि समारोह की गरिमा, अनुशासन एवं प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।



इस अवसर पर संयुक्त परेड की व्यवस्था कमांडेंट बीएमपी एवं गृह रक्षा वाहिनी के सहयोग से की जाएगी। परेड में विभिन्न विभागों की अनुशासित टुकड़ियाँ भाग लेंगी। इसमें बीएसएपी, डीएपी, होमगार्ड (पुरुष), फायर ब्रिगेड, सैप, होमगार्ड बैंड, मद्य निषेध विभाग, एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियाँ शामिल रहेंगी। अधिकारियों द्वारा सभी टुकड़ियों को मार्च पास्ट को समन्वय, अनुशासन एवं एकरूपता के साथ संपन्न करने का निर्देश दिया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्य सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इन झांकियों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों, उद्देश्यों एवं जनहितकारी कार्यों को आम जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जिन विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी, उनमें जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पंचायती राज विभाग, उत्पाद विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस), शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविका तथा पुलिस विभाग शामिल हैं। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि सभी विभागों की झांकियां समयबद्ध एवं सुचारू रूप से प्रदर्शित हों तथा उनकी गुणवत्ता एवं प्रस्तुति में कोई कमी न रहे।



समारोह को और अधिक आकर्षक एवं यादगार बनाने के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, समूह नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी, जो दर्शकों में राष्ट्रप्रेम एवं उत्साह का संचार करेंगी। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित समयानुसार एवं अनुशासन के साथ संपन्न कराए जाएं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी ने डीसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिया है कि यातायात की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती करने तथा उनके दायित्वों का स्पष्ट निर्धारण करने का सख्त निर्देश दिया गया है।



सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि स्टेडियम परिसर में मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही मैदान की साफ-सफाई, रंग-रोगन, मंच की सजावट, बैठने की व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे समारोह मे शिरकत कर राष्ट्रीय पर्व को उत्साह एवं गर्व के साथ मनाएं।