
जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा द्वारा में सिरदला के लौंध हाई स्कूल में आयोजित एडमिशन लीग में आज कादिरगंज क्रिकेट क्लब का मुकाबला प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज के बीच हुआ। कादिरगंज क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें कादिरगंज के बल्लेबाज विक्रम कुमार ने शानदार शतक( 128 रन) बनाए जबकि उनके साथ सौरभ कुमार 70 रन एवं सुभाष ने 31 रनों के साथ मिला। गेंदबाजी करते हुए प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज तेजस्वी ने चार विकेट अपने नाम किया तथा एक विकेट मुस्कान वर्मा को मिला ।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 37 ओवर में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज मैन्युअल ने 28, तेजस्वी ने 32 सनी ने 23 जबकि कुणाल ने 22 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए कादिरगंज क्रिकेट क्लब के स्पिनर रितिक शर्मा ने शानदार चार जबकि आर्यन एवं सुभाष ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह से कादरीगंज क्रिकेट क्लब की टीम ने प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब को 116 रनों के बड़े अंतर से हराया ।आज के मैच में शानदार शतक बनाने वाले बल्लेबाज विक्रम को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई।

वही कादिरगंज में आयोजित बी विजन लीग में यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने अकबरपुर की टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज की इस मैच में शानदार 71 रन बनाने वाले रोशन आदर्श को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई।
