![](https://sklivenews.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241220-WA0169-1024x461.jpg)
विद्यालय स्तर से ही खेल स॑स्कृति का विकास -जिला पदाधिकारी
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे को जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में मशाल, 2024 के अवसर पर परस्पर सहयोग देने के लिए बिहार सरकार, शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान से फलित होने जा रहे खेल प्रतियोगिता को लेकर शुभांकर भेंट किया गया।
खेलेगा बिहार ,तो खिलेगा बिहार, खेलने से खिलने तक के सफर में मशाल 2024 विद्यालय स्तर से ही खेलों के द्वारा बच्चों को पुष्पित, पल्लवित करने हेतु भूमिका निभाएगा।
मशाल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित विविध खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों को खेल की बुनियादी सुविधाएं, बेहतर खेल उपकरणों का उपयोग एवं प्रशिक्षक द्वारा उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे जिले के प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को उभर कर सामने आने और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्राप्त होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताई कि जहानाबाद जिले से 12 प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षा शिक्षक/कम्प्यूटर शिक्षक को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, खेल परिषद, कंकड़बाग, पटना में प्रशिक्षण दिनांक 16 से 18 दिसम्बर, 2024 तक दिया गया, जिसमें 10 शारीरिक शिक्षा एवं 02 कम्प्यूटर शिक्षक शामिल हैं। वे अपने प्रखंडों के शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे, ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को गांव से खेल ,गांव तक पहुंचाया जा सके। सभी खिलाड़ियों का शारीरिक प्रदर्शन प्रशिक्षण का डाटा एकत्रित कर कम्प्यूटर शिक्षक द्वारा तैयार किया जाएगा, जिससे भविष्य में विश्व स्तर के खिलाड़ी तैयार किया जा सके।
वही जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षक ,विद्यालय स्तर से ही खेल संस्कृति का विकास करवाएं तथा बच्चों में अंतर्निहित खेल प्रतिभा की पहचान करें ।
जिला पदाधिकारी ने बताई कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना, खेल संसाधनों का उपयोग करना, खेल कौशल का विकास करना, खेल के लिए अवसर का सृजन करना, खेल के क्षेत्र में कड़ी जोड़ना तथा प्रतिभा खोज एवं अनुसंधान करना है।