
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती महोत्सव के मौके पर संत शिरोमणी रविदास मंदिर समिति के तत्वाधान में मौहल्ला इकराम में स्थित रविदास मंदिर से शोभायात्रा का शुभाराम्भ किया गया। शोभायात्रा में संत रविदास के जीवन से ओत प्रोत व झांकिया आकर्षण का केन्द्र बनी रही और बैंडबाजे धार्मिक धुनो से वातावरण को धर्ममय बना रहे थे। यात्रा मौहल्ला इकराम से चलकर दिल्ली रोड, मेन बाजार, पीठ बाजार, सराय, गंगाराम, इकराम, दरवाजा कला, मौ० महल आदि से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुँचकर समाप्त हुई। जहाँ आरती पूजन कर यात्रा का समापन किया गया। जबकि सुबह मंदिर में प्रभातफेरी व हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें समाज के महिला पुरूषो ने हवन में आहुति दी। बाद में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओ ने संत रविदास के जीवन पर विचार रखे और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारने का आहवान किया। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान,रोहित राज गौतम,बर्मन, अरविंद मैनवाल, मास्टर देशराज, प्रदीप कुमार,मोहर सिंह, रणजीत सिंह, सतीश बिरमानी, राहुल कात, मास्टर मदन, मा० तेजपाल सिंह, सोमप्रकाश बौद्ध, महिपाल, भगत सिंह, संदीप मौर्या,भागमल, नवीन पिडारी, राजेन्द्र, शिवकुमार, भगत सिंह, आदि सहित समाज के महिला पुरुषों का सहयोग रहा।
