मारपीट के मामले दो को किया गया गिरफ्तार , भेजा गया जेल।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – शकूराबाद थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उचिटा में भैंस बांधने के सवाल पर बाताबती में एक महिला को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया था, जिसे तत्काल सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज चल रहा है,यह घटना बीते दिन मंगलवार की बताई गई है।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि घायल महिला गीता देवी के पति महेश यादव ने गांव के ही सले॑द्र यादव एवं सुम॑ती देवी सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मारपीट के आरोपी सले॑द्र यादव तथा सुम॑ती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।