
अनय॑त्रित स्कार्पियो ने युवक को रौंदा, गुस्साए लोगों ने गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त,चालक को जमकर कर दी धुलाई।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले में बनी सड़क मौत का रुप लेते दिखाई पड़ रहा है।तेज रफ्तार के कारण आए दिन कही न कही सड़क दुघर्टना की बात सामने आती रहती है।
इसी कड़ी में परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम नौरु के पास एन एच 22 पर सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने रौद दिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना घटते देख ग्रामीणों ने स्कार्पियो को घेर तोड़ फोड़ करते हुए चालक को भी बुरी तरह धुलाई कर दिया।
मृतक युवक की पहचान लाल मोहन यादव के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई।
बताया जाता है कि गुड्डू घर से किसी काम हेतु जा रहा था,और सड़क पार करने लगा,इसी बीच तेज रफ्तार से चली आ रही स्कार्पियो ने युवक को रौद दिया, फलस्वरूप मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।नाराज ग्रामीणों ने गाड़ी को छेक लिया और गाड़ी को क्षतीग्रस्त करते हुए चालक को भी बुरी तरह से धुलाई कर दी। वही घटना की सूचना पाते ही, मौके पर पहुंच पुलिस ने चालक को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया, जहां से बेहतर इलाज हेतु पी एम सी एच रेफर कर दिया।चालक की पहचान उतरी दौलतपुर निवासी दीपक कुमार बताया गया है।