पुलिस सहित मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल।
शकूराबाद पी एच सी में चला इलाज, जहानाबाद रेफर।
जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – तेज रफ्तार से से मोटरसाइकिल सवार पुलिस की गाड़ी लगी को देख अनय॑त्रित हो गया, फलस्वरूप पुलिस गाड़ी के पास खड़े पुलिस से जा टकराया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो एवं एक पुलिस पदाधिकारी घायल हो गए। घायलावस्था में तत्काल दोनों मोटरसाइकिल सवार एवं पुलिस पदाधिकारी को शकूराबाद पी एच सी में लाया गया। जिन्हें डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जहानाबाद रेफर कर दिया गया।
वही रात्रि गश्त कर रहे घायल शकूराबाद थाना में पदस्थापित ए एस आई लक्षुमण प्रसाद ने बताया कि बीते शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे शकूराबाद नेहालपुर रोड मे रघुनाथ ग॑ज सुर्य म॑दिर के पास पुल पर गाड़ी खड़ी कर खड़ा था,कि अचानक देखा कि शकूराबाद की ओर से एक तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल आ रही है, नजदीक आने पर मोटरसाइकिल को तेज गति से आने के कारण रोकने की प्रयास किया। ज्योंहि नजदीक आया देख हाथ देकर रोकने की कोशिश किया, तो मोटरसाइकिल सवार ने मुझे ही ठोकर मार दी। फलस्वरूप मैं भी घायल हो गया, तथा मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक घायल हो गया। वही उन्होंने बताया कि घायलावस्था में दोनों मोटरसाइकिल सवार एवं मैं पी एच सी शकूराबाद इलाज हेतु आया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज कराने के उपरांत जहानाबाद रेफर कर दिया गया।
वही उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नोआवाॅ निवासी दीपक कुमार एवं कौशल कुमार बताया गया है। वही उन्होंने बताया कि घटना बीते शुक्रवार की रात्रि करीब 9/10 की है।
इस सम्बंध में शकूराबाद थाना मोटरसाइकिल सवार कौशल एवं दीपक के बिरुध प्राथमिकी दर्ज हेतु लिखित शिकायत किया।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि ए एस आई लक्षूमण प्रसाद के लिखित आवेदन के आलोक में शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नोआवाॅ निवासी दीपक कुमार एवं कौशल कुमार के बिरुध प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।