
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – फुड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन (इंटक) के बैनर तले श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की।
यूनियन के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह हड़ताल श्रमिकों के हक और उनकी जायज मांगों को लेकर की जा रही है।
मांगें और मुख्य मुद्दे यूनियन ने श्रम संसाधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत प्रति बोरी ₹11.64 की दर को तत्काल लागू करने की मांग की है। इसके साथ ही, राज्य खाद्य निगम (SFC) द्वारा प्रति बोरी ₹0.55 की कटौती को वापस लेने की अपील की गई है।

चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा, “हमारी मेहनत का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। श्रम विभाग की अधिसूचना को लागू करना हमारी जायज मांग है। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती, तो हम आगे आंदोलन को तेज करेंगे।”
तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के कारण खाद्य वितरण और अनाज के भंडारण कार्यों पर हल्का असर पड़ा। यूनियन ने सरकार और संबंधित विभागों से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है ताकि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान हो सके।
हड़ताल समाप्त होने के बाद यूनियन ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।