
आर्केस्ट्रा पार्टी के लड़कियों को जबरन ले भागने के आरोप में 9 युवक गिरफ्तार।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले से एक बड़ा ही रोचक मामला प्रकाश में आया है, जहां बर्थडे पार्टी में बाल बालाओं के साथ शराब के नशे में युवकों ने खुब मस्ती किया। उसके उपरांत आर्केस्ट्रा पार्टी के लड़कियों को जबरन कार में बैठा ले भागने की कोशिश में पुलिस ने कार सहित नौ युवकों को हिरासत में पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भेलावर थाना क्षेत्र के ग्राम मुसी के कुछ युवकों द्वारा,नगर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में बर्थडे पार्टी मनाने के क्रम में डा॑स प्रोग्राम चल रहा था।डा॑स प्रोग्राम में ही युवक शराब की मस्ती के साथ बार बालाओं के साथ भी मस्ती कर रहे थे।शराब के नशा जब उफान में आया तो युवक आपस में ही उलझ गए। तथा युवकों के बीच मारपीट भी हुई। वही मारपीट की घटना के उपरांत आर्केस्ट्रा पार्टी के लड़कियों को शहर के नया टोला स्थित एक किराए के मकान में ले जाया गया। बताया जाता है कि वो मकान शहर के एक चर्चित डाॅक्टर का बसेरा है।
वही जब यहां बात बनते न देख युवकों ने लड़कियों को एक कार में बैठा ले भागने का प्रयास किया तो इसी बीच एक लड़की ने 112 पर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच कार सहित नौ युवकों को हिरासत में लिया , जिसमें एक चर्चित डाॅक्टर का ड्राईवर भी है।
हालांकि इस सम्बंध में पुलिस भी कुछ बोलने से बच रही है।
बताया जाता है कि मामला उस वक्त खराब हो गया,जब युवक दो दल में विभक्त हो गया,एक दल नर्तकियों को कार में बैठाया, तो दुसरे पक्ष द्वारा आपस में कहासुनी होते होते मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट की घटना होते देख एक नर्तकी पुलिस के 112 न पर डायल कर दिया, तथा मौके पर पुलिस पहुंच सभी को हिरासत में ले थाना लाया, तथा पुछताछ प्रारंभ कर दिया है। वही नर्तकी ने लिखित आवेदन दिया है।पर॑तु पुलिस अभी कुछ बताने से इंकार कर रही है।