
फर्जी काॅल कर मुखिया से मांगा गया पंचायत सचिव एवं मनरेगा कर्मी का नम्बर।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , मनरेगा,राजेश कुमार ने जिले के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी ,मुखिया ,
पंचायत समिति सदस्य , कनीय अभियंता , लेखापाल , पंचायत तकनीकी सहायक ,पंचायत रोजगार सेवक ,कार्यपालक सहायक
एवं सभी BFT को सुचित करते हुए बताया है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल नंबर 8207670034 से कॉल करके ग्राम पंचायत नारायणपुर प्रखण्ड रतनी, ग्राम पंचायत नोनहीं प्रखण्ड काको एवं ग्राम पंचायत ओकरी प्रखण्ड मोदनगंज के मुखिया को कॉल करके बोला गया कि मैं DPRO/DPO मनरेगा बोल रहा हूं मुझे अपने पंचायत सचिव एवं पंचायत रोजगार सेवक के मोबाइल नंबर भेजिए।
उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में स्पष्ट कहना है कि कोई फर्जी आदमी कॉल करके आपसे जानकारी प्राप्त करके साइबर क्राइम कर आपकी पैसा की निकासी कर सकता हैं।
आप सभी अवगत होंगे ऐसे ही फर्जी ढंग से वरीय कोषागार पदाधिकारी के नाम से फर्जी कॉल करके 14 लाख की साइबर क्राइम किया गया हैं।
वही उन्होंने सभी को अगाह करते हुए कहा है कि वैसे फर्जी कॉल से किसी के झांसे में नहीं आयें तथा इसकी सूचना जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं संबंधित थाना को दें।