राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा माह के समापन पर पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह‌ को किया गया सम्मानित।

Breaking news News बिहार


यातायात व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण से अनुपालन कराने पर एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर हुएं सम्मानित।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -सचिव, परिवहन विभाग, बिहार, पटना संजय कुमार अग्रवाल तथा जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के नेतृत्व में जहानाबाद जिला को राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा माह, 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा माह, 2025 के अवसर पर जहानाबाद जिले में यातायात व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण से अनुपालन कराने हेतु आज पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह को यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। वही राजस्व वसूली करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया, जबकि अवर जिला परिवहन पदाधिकारी करिश्मा सिंह को सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिले में रचनात्मक गतिविधियों एवं जागरूकता अभियान के सफल आयोजन हेतु पुरस्कृत किया गया।


जिला पदाधिकारी द्वारा राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा माह, 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अपर जिला परिवहन पदाधिकारी को धन्यवाद दिया तथा आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।



मोटर यान निरीक्षक ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह, 2025 का आयोजन राज्य के सभी जिलों में दिनांक 01 जनवरी, 2025 से दिनांक 31 जनवरी, 2025 तक किया गया है। सड़क सुरक्षा माह, 2025 के दौरान जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमो/गतिविधियों का आयोजन किया गया था। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार के नेतृत्व में माह जनवरी, 2025 को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाते हुए जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसके तहत दिनांक 16.01.2025 को आमजनों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर से जिले के नगर परिषद, सभी नगर पंचायत, सभी प्रखंड स्तर पर, पंचायत स्तर पर सहित गांवों/टोलों में जागरूकता रथ का परिचालन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के मानकों की जानकारी दी गई।