शहीद टुन टुन शर्मा की 24 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया माल्यार्पण।

Breaking news News बिहार



परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरा में स्थित शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया श्रध्दा सुमन अर्पित।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी -जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरा निवासी अमर शहीद टुन टुन शर्मा की 24 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर ग्रामीणों ने किया याद।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शहीद के मा॑ गेंदा देवी भाई ललन कुमार, अशोक कुमार एवं पुत्र अमर ज्योति ने सर्व प्रथम शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
वही श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता कर रहे पूर्व पंचायत समिति सदस्य सनत कुमार शर्मा ने कहा कि धन्य है वो मां जिनका पुत्र भारत मां की रक्षा करते हुए कारगील युद्ध के दौरान दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।इनकी शहादत पर हम सबों को गर्व है। जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देकर जिला एवं गांव का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि शहीद टुन टुन शर्मा एक नेक दिल इंसान के साथ साथ हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे।इनकी जितना भी सराहना की जाए,कम ही होगा। उनके याद को ताजा करते हुए कहा कि शहीद टुन टुन जी मृदुभाषी स्वभाव एवं मिलनसार सहित समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना,आज भी हमलोग को खलता है। उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका जिवनी पर प्रकाश डाला।
पुण्यतिथि के अवसर पर वार्ड सदस्य गोलू कुमार, हरदेव ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, गौतम कुमार सहित दर्जनों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।