उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान कस्बे में हज के मुक़द्दस सफर से वापस लौटे हाजियों का आज़ाद भारत सामाजिक संगठन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कस्बे में मौहल्ला महल स्थित आज़ाद भारत सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पवित्र हज यात्रा करके वापस लौटे हाजी सलीम अहमद,हाजी अय्यूब फ़ौजी, हाजी शमीम व मुजफ्फराबाद निवासी हाजी सुलेमान का फूल माला पहना कर शानदार स्वागत किया गया।हाजियों ने अपने हज के सफ़र के यादगार अनुभव लोगों के साथ साझा किये और हज के अरकान के बारे में भी बताया। नसीम आज़ाद ने कहा कि हज मजहबे इस्लाम का ख़ास अरकान जिसे पूरा करने की ख़्वाहिश हर मुसलमान के दिल में होती है।हज के दौरान उठने वाले हर क़दम पर नेकियाँ मिलती हैं।
इरफ़ान मलिक व राशिद सैफ़ी ने कहा कि उन्होंने कहा कि हज पर वही लोग जाते हैं जिन्हें अल्लाह बुलाता है। इस दौरान देश दुनिया में अमनो अमान की दुआ कराई गई।
हाजी नसीर अहमद,हाजी मोहम्मद अकबर, हाजी याक़ूब मलिक, हाजी गय्यूर,मुक़ीम मलिक, दानिश, नोमान,शहज़ाद, डॉ मुस्तकीम, अनीस अहमद,आज़म मलिक,नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।