उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान मदरलैंड पब्लिक स्कूल की ओर से दो दिवसीय काँवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कांवड़ियों को फल,भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कस्बे में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर स्थित विरासत फार्म में मदरलैंड पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित दो दिवसीय काँवड़ शिविर के अंतिम दिन स्कूल प्रशासन की ओर से कांवड़ियों की सेवा करते हुए उन्हें पौष्टिक भोजन, फल व पेय पदार्थ वितरित किए गए। इसके अलावा शिविर में विश्राम करने वाले कांवड़ियों के लिए विशेष प्रबंध किए गए। मंगलवार को देर शाम तक चले शिविर में कांवड़ियों ने श्रद्धालुओं से सेवा लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक मनोज भूर्यांन व इंजीनियर सत्य संयम भूर्यां ने कहा कि स्कूल प्रशासन समय समय पर शिक्षा के अलावा धार्मिक, सामाजिक कार्यों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। प्रधानाचार्या डॉ शालू कुमारी ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है इससे ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। चैयरपर्सन श्रीमति श्वेता सैनी ने कहा कि समाज के समृद्ध व उदार भाव लोगों को भी ऐसे पुण्य कार्यों में भागेदारी कर समाज को मानवसेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए। शिविर में रोहित हंगावली, धैर्य सिंह भूर्यांन व स्कूल स्टाफ सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।