शेखपुरा -बाबा कामेश्वर नाथ -पंचबदन मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Breaking news News धर्म बिहार



रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में सावन के पहली सोमवारी पर शिवालयों में शिव भक्तों को भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी।सावन के पहली सोमवारी पर शेखपुरा के ऐतिहासिक बाबा कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर और बरबीघा के कुसेढ़ी स्तिथ बाबा पंचवदन शिव मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों का ताता लगा रहा है! श्रद्धालु सुबह से ही महादेव पर जलाभिषेक कर रहे है। इस श्रद्धालुओ की भाड़ी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी गिरिहिंण्डा पहाड़ के कामेश्वर नाथ महादेव और पंचवदन स्थान सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया। इस दौरान श्रद्धलुओं द्वारा बोल बम हर हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वही सावन के पहले दिन पड़ने बाले सोमवारी पर जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रदालु द्वारा महादेव पर जलाभिषेक किया जा रहा है। एवं लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली ने गिरिहिंण्डा पहाड़ पर बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर जा कर पूजा के साथ श्रद्धालुओं से व्यवस्था को लेकर जानकारी लिए एवं सीएफटी को लेकर पहाड़ों का निरीक्षण किया गया गौरतलब है कि वार्ड परिषद चंदन कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 2 धरमपुर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महादेव पार्वती पर जलाभिषेक कर हर हर महादेव बोल बम से पूरा गांव भक्तिमय हो गया !

शेखपुरा जिला में सावन के पहली सोमवारी पर शिवालयों में शिव भक्तों को भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी।सावन के पहली सोमवारी पर शेखपुरा के ऐतिहासिक बाबा कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर और बरबीघा के कुसेढ़ी स्तिथ बाबा पंचवदन शिव मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों का ताता लगा रहा है! श्रद्धालु सुबह से ही महादेव पर जलाभिषेक कर रहे है। इस श्रद्धालुओ की भाड़ी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी गिरिहिंण्डा पहाड़ के कामेश्वर नाथ महादेव और पंचवदन स्थान सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया। इस दौरान श्रद्धलुओं द्वारा बोल बम हर हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वही सावन के पहले दिन पड़ने बाले सोमवारी पर जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रदालु द्वारा महादेव पर जलाभिषेक किया जा रहा है। एवं लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली ने गिरिहिंण्डा पहाड़ पर बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर जा कर पूजा के साथ श्रद्धालुओं से व्यवस्था को लेकर जानकारी लिए एवं सीएफटी को लेकर पहाड़ों का निरीक्षण किया गया गौरतलब है कि वार्ड परिषद चंदन कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 2 धरमपुर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महादेव पार्वती पर जलाभिषेक कर हर हर महादेव बोल बम से पूरा गांव भक्तिमय हो गया !