शेखपुरा- मंथन सभागार में आंतरिक संसाधन, राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन,

Breaking news News बिहार



रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में मंथन सभागार में आंतरिक संसाधन/राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। राजस्व संग्रहण की प्रगति की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि निबंधन विभाग द्वारा लक्ष्य का 24.97 प्रतिशत, परिवहन विभाग द्वारा 22.12 प्रतिशत नगर परिषद् के द्वारा 76.32 प्रतिशत नगर परिषद् बरबीघा के द्वारा 73.29 प्रतिशत नगर पंचायत शेखोपुरसराय द्वारा 52.36 प्रतिशत तथा नगर पंचायत चेवाड़ा द्वारा 19.60 प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया गया है!जबकि खनिज मत्स्य वाणिज्यकर विभाग मापतौल विभाग विद्युत विभाग आदि द्वारा कम राजस्व वसूली पर नाराजगी प्रकट करते हुये इसमें तेजी लाने का निदेश अपर समाहर्ता महोदय द्वारा दिया गया है! ऑनलाइन दाखिल खारिज के कुल 1 लाख 3 सौ तेईस प्राप्त आवेदनों में से 59 हजार 880 आवेदनों को निष्पादित कर लिया गया है! डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में अशुद्धियों के सुधार हेतु परिमार्जन पोर्टल पर प्राप्त 13806 आवेदनों में से 12161 मामलों का निष्पादन कर लिया गया है! इसके अतिरिक्त आॅनलाईन भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (एल॰पी॰सी॰) के प्राप्त 8 सौ 69 आवेदनों में से 7 सौ 76 का निष्पादन कर लिया गया है। सभी अंचलाधिकारी राजस्व अधिकारी राजस्व कर्मचारी अमीन को दाखिल खारिज लगान संबंधित मामलों के निस्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। अभियान बसेरा 2 अंतर्गत 3 सौ 46 सर्वेक्षित परिवारों में से 3 सौ 40 परिवारों को अंचल स्तर पर भूमि उपलब्ध कराया गया है इसके अलावा अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य करने वालें लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश भी दिया गया है लंबे समय से चेवाड़ा बस स्टैंड द्वारा राजस्व संग्रहण राशि जमा नहीं करने के कारण उनके विरूद्ध नीलाम पत्रवाद दायर करने का निदेश भी अंचल आधिकारी चेवाडा को दिया गया अपर समाहर्ता महोदय द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी बरबीघा को निदेश देते हुये कहा गया कि प्रायः देखा जाता है कि नगर परिषद् द्वारा निर्मित दुकानों को एकरारनामा करने के उपरांत ही किन्ही भी व्यक्ति को संचालन हेतु दिया जाय इसके अतिरिक्त पुराने बकायेदारों पर जिनके द्वारा राजस्व की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है वैसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया गया इस अवसर पर भू अर्जन पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी सभी राजस्व पदाधिकारी राजस्व कर्मचारी के साथ साथ अन्य प्रखंड स्तरीय राजस्व कर्मी आदि उपस्थित थे।